लखनऊ. हाथरस कांड को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि हाथरस में एक बड़ी साजिश रची जा रही थी और वे किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने देंगे. श्री योगी ने कहा कि देश के अंदर 1947 से वादे चले आ रहे थे. हर वर्ष वादे, नारे लगते थे, लेकिन गरीबों के लिए वास्तविक कार्य 2014 के बाद से प्रारंभ हुआ. हमने वादा नहीं किया, कायदे से जो हक बनता था, वह गरीब तक पहुंचाने का कार्य किया है. वादों, झूठे नारों, जाति, क्षेत्र, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग आज भी अपनी उस विभाजनकारी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे हैं.
षड्यंत्र पर षड्यंत्र रचा जा रहा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भी विभाजन की वह मानसिकता उनके मनो-मस्तिष्क पर पीढ़ी-दर-पीढ़ी उसी रूप में हावी हो रही है, इसलिए विकास उनको अच्छा नहीं लग रहा है, इसलिए वे षड्यंत्र पर षड्यंत्र रचते जा रहे हैं. एक गरीब की लाश पर राजनीति करने वाले इन चेहरों को पहचानिए; देश और समाज के लिए कितनी विकृत सोच के साथ ये काम कर रहे हैं. सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हाथरस के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है. कोरोना से जंग के दौरान इनमें से एक भी चेहरा जनता के बीच नहीं था.