पटना. बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अपने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. राजद की इस सूची में पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, बाहुबली से राजनेता बने अनंत सिंह, हाल में पार्टी में शामिल हुए बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद भी शामिल हैं. राजद ने चौधरी को इमामगंज, सिंह को मोकामा और बिंद को भभुआ से पार्टी उम्मीदवार बनाया है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र पटना जिले में पड़ता है, जहां से सिंह अब अपने पूर्व संरक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक दशक पहले जदयू विधायक के रूप में की थी और 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए दो बार सीट बरकरार रखी थी, पर नीतीश के अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद के साथ गठबंधन में 2015 का चुनाव लड़ने पर अनंत ने इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय हासिल की थी. उन्होंने 2015 में जदयू प्रत्याशी नीरज कुमार को हराया था, जो वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री हैं. पिछले साल अपने घर से हैंड ग्रेनेड और एके 47 राइफल की बरामदगी होने पर कड़े यूएपीए कानून के तहत न्यायिक हिरासत में रह रहे सिंह ने राजद-कांग्रेस गठबंधन के समर्थन से इसबार अपनी सीट बरकरार रखने के लिए प्रयासरत हैं. इसके अतिरिक्त राजद ने शाहपुर से राहुल तिवारी, बांका से जावेद अंसारी, जहानाबाद से सुदय यादव, कुर्था से बागी कुमार वर्मा, शेखपुरा से विजय सम्राट, ब्रह्मपुर से शंभुनाथ यादव, जमुई से विजय प्रकाश, मोहनिया से संगीता देवी, जगदीशपुर से रामविशुन लोहिया, दिनारा से विजय मंडल, बेलहर से रामदेव यादव, शेरघाटी से मंजू अग्रवाल, नबीनगर से डब्लू सिंह, डेहरी से फतेह बहादुर कुशवाहा, नवादा से विभा देवी, मुंगेर से अविनाश कुमार, मखदुमपुर से सतीश दास, रफीगंज से मोहम्मद नेहालुद्दीन, बेलागंज से सुरेंद्र यादव, बड़ाहरा से सरोज यादव, बोधगया से सर्वजीत कुमार, गुरुआ से विनय यादव, रामगढ़ से सुधाकर सिंह, बाराचट्टी से समता देवी, झाझा से राजेंद्र यादव, अतरी से अजय यादव, नोखा से अनिता देवी, ओबरा से ऋषि सिंह, घुरैया से भुदेव प्रसाद, सूर्यगढ़ से प्रह्लाद यादव, सन्देश से किरण देवी, तारापुर से दिव्या प्रकाश, सासाराम से विजय गुप्ता, मसौढ़ी से रेखा पासवान, गोविंदपुर से मोहम्मद कामरान, कटोरिया से स्वीटी हेम्ब्रम, रजौली से प्रकाशवीर और गोह विधानसभा क्षेत्र से भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है. विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, माकपा और भाकपा के बीच सीटों के बंटवारे के तहत राजद के खाते में बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 आयी हैं और वह अपने कोटे में से अपनी सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी सीट आवंटित करेगी.