पटना (बिहार), 15 अप्रैल:
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पटना में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनजीवन राम अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान सभागार में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ पटेल ने संयुक्त रूप से किया।
मदन चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. अंबेडकर ने पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ते हुए समाज में समानता स्थापित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब सिर्फ एक संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि महान समाज सुधारक भी थे जिनकी सोच आज भी प्रासंगिक है।
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम, उपाध्यक्ष शुकुल राम, महेन्द्र बैठा, लालदेव राम, योगेन्द्र चौहान, डॉ. वीरेंद्र डांगी, पप्पू मेहता, इंजीनियर राजकुमार पासवान, बैजनाथ शर्मा, अभय वर्मा, खुर्शीद अहमद, माधुरी पटेल, विनोद पप्पू, मृणाल चौधरी, सुरेश पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के विचारों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समझने और समाज में उनकी भूमिका को पुनः स्थापित करने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में समरसता और न्याय की स्थापना का आह्वान किया