भिंडी बाजार से लेकर दिल्ली तक… दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी को सुनाई वक्फ घपलों की कहानी
दिल्ली में गुरुवार को एक अहम मुलाकात हुई, जब दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। वजह थी—वक्फ संशोधन कानून 2025, जिसे लेकर लंबे समय से मुस्लिम समुदाय, खासकर बोहरा समाज में मांग उठती रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान वक्फ कानून को लेकर अपने विचार और यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि जब उनके मन में वक्फ एक्ट पर काम करने का विचार आया, तो सबसे पहले उन्होंने दाऊदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु सैयदना साहब से सलाह-मशविरा किया था।
“बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब मैंने वक्फ एक्ट में बदलाव का सोचा, सबसे पहले सैयदना साहब से राय ली। फिर उन्होंने अपने प्रतिनिधि को मेरे पास भेजा। तीन साल तक मैंने इनसे ड्राफ्ट मंगवाया, कानूनी सलाह ली, चर्चा की,” – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय ने उनकी काफी मदद की। उन्होंने न केवल विचारों को स्पष्ट किया, बल्कि कानूनी स्तर पर भी सहयोग दिया।
भिंडी बाजार और वक्फ घोटालों की सच्चाई
दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने भिंडी बाजार जैसे इलाकों में हुए वक्फ घोटालों की भी चर्चा की और बताया कि किस तरह जमीनों का दुरुपयोग हुआ और कैसे आम मुसलमानों के हक मारे गए। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की जरूरत थी, जिसे वक्फ संशोधन कानून 2025 के ज़रिए एक दिशा मिली है।
सुप्रीम कोर्ट ने दो प्रावधानों पर लगाई रोक
हालांकि इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून के दो अहम प्रावधानों पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। लेकिन इसके बावजूद बोहरा समाज का यह मानना है कि यह कानून सही दिशा में एक मजबूत कदम है।
‘सबका साथ, सबका विकास’ पर भरोसा
मुलाकात के दौरान बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया और कहा कि मुसलमानों की भी तरक्की और न्याय इसी सोच से संभव है।