उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पडरौना-पनियहवा मार्ग पर भुजौली शुक्ल गांव के पास एक तेज रफ्तार लग्जरी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में महाराष्ट्र निवासी भीम लक्ष्मण यादव समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गैस कटर की मदद से कार को काटकर शव बाहर निकाले। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग पडरौना से पिपरा की ओर जा रहे थे। हादसे के समय कार में सवार लोग नशे की हालत में बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य चलाया।