Breaking News: ISRO ने आज Gaganyaan मिशन से जुड़ा नया रोवर टेस्ट सफल किया है | देशभर में आज मौसम बिगड़ने की चेतावनी | स्टॉक मार्केट में गिरावट |

झारखंड के बोकारो जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में कोबरा कमांडो और झारखंड पुलिस ने एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी समेत आठ उग्रवादियों को मार गिराया।

लालपनिया क्षेत्र के लुगु पहाड़ियों में तड़के 5:30 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी सफलता मिली। सीआरपीएफ की विशेष यूनिट 209 कोबरा बटालियन ने पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व किया।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में शामिल था बड़ा इनामी

झारखंड पुलिस के डीजीपी ने पुष्टि की कि इस ऑपरेशन में एक कुख्यात माओवादी “विवेक” मारा गया, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा कुल आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिनमें एके सीरीज की राइफल, तीन इंसास, एक एसएलआर, आठ देशी बंदूकें और एक पिस्तौल शामिल हैं। राहत की बात यह रही कि इस पूरे ऑपरेशन में किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है।

जंगल युद्ध में माहिर कोबरा बटालियन की रणनीतिक जीत

कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) बटालियन को जंगलों में गुरिल्ला युद्ध के लिए तैयार किया गया है। यह यूनिट खासतौर पर नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन चलाने में माहिर है।

2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की योजना

इस मुठभेड़ को केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह लगातार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में भी तेजी से अभियान

इधर, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। 2025 में अब तक छत्तीसगढ़ में 140 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं, जिससे यह साफ है कि सुरक्षा बलों का अभियान निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।

By S GUPTA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *