कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार दौरे पर दरभंगा पहुंचे, जहां उनका दलित छात्रों के साथ संवाद का कार्यक्रम था। लेकिन प्रशासन ने उन्हें मोगलपुरा स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास में प्रवेश की इजाजत नहीं दी। राहुल गांधी का काफिला जब छात्रावास के पास पहुंचा तो पुलिस ने चौरंगी इलाके में ही रोक दिया, जिससे कांग्रेस समर्थकों में आक्रोश फैल गया और नारेबाजी शुरू हो गई।
हंगामे के बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “NDA की डबल इंजन धोखेबाज सरकार मुझे दलित और पिछड़े छात्रों से मिलने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया?”
राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि नीतीश कुमार आखिर किस बात से डर रहे हैं? क्या वे बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की बदहाल स्थिति को छुपाना चाहते हैं?
हंगामे के बाद प्रशासन को झुकना पड़ा और राहुल गांधी को छात्रावास में प्रवेश की अनुमति दे दी गई। वहां पहुंचकर राहुल गांधी ने छात्रों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं पर बात की। उन्होंने छात्रों से कहा, “आपसे मिलने के लिए दिल्ली से आया हूं। प्रशासन ने मुझे रोका, जैसे आपको भी बार-बार रोका और दबाया जाता है।”
उन्होंने पेपर लीक, शिक्षा में भेदभाव और युवाओं के अधिकारों पर खुलकर चर्चा की और आश्वस्त किया कि वे संसद में छात्रों की आवाज उठाते रहेंगे।