पटना. बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नीतीश सरकार में राज्य में तबादला उद्योग के फलने-फूलने के आरोप पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि राजद सरकार के कार्यकाल में अपराध का उद्योग चलता था. जदयू के वरिष्ठ नेता एवं उद्योग मंत्री श्याम रजक ने यहां कहा कि श्री यादव को बिहार में उद्योग के विकास पर बयानबाजी करने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद सरकार के कार्यकाल में तो राज्य में अपराध का उद्योग चलता था, इसलिए श्री यादव जनता को भ्रमित करने का प्रयास ना करें, क्योंकि जनता राजद के 15 साल के जंगल राज को भूली नहीं है. रही बात नीतीश सरकार में उद्योगों के विकास की तो श्री यादव को पता होना चाहिए कि सरकार स्वयं उद्योग नहीं लगाती, बल्कि उद्योग लगाने वालों के लिए बेहतर नीति बनाती है तथा सब्सिडी सहित विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहित करती है.