कानपुर. उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एक साथी को पुलिस ने रविवार की सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बिकरू कांड में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर मार गिराया था, जबकि जीवित अवस्था में यह किसी बदमाश की पहली गिरफ्तारी है.