धनबाद. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य कर रहे एसटीटी व बीटीटी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सिजुआ में सत्ताधारी दल के सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से मिला. एनएचएम कर्मियों ने अनुबंध कर्मी की सूची में शामिल करने, मानदेय में बढ़ोतरी करने व अप्रेजल रद्द कराने की मांग दुहरायी. श्री महतो ने कहा कि उनलोगों का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है. रांची जाने पर एकबार फिर बात करेंगे. मौके पर मन्नवर आलम, सुरेश प्रसाद, विनोद दास आदि मौजूद थे.