राहुल सिंह, धनबाद से

धनबाद जिले के भौंरा ओपी अंर्तगत भौंरा 19 नंबर में मंगलवाार की सुबह एक नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. कंंकाल बंद बीएल आउटसोर्सिंग पैच के पोखरिया के नजदीक पड़ा था. उसे देखने आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर की कि कंकाल गांव से लापता हुए एक व्यक्ति का हो सकता है, जो लगभग दो महीने पहले से घर से निकला था. कंकाल पोखरिया के करीब 200 फीट नीचे पत्थरों पर बिखरा पड़ा था. वहां लोगों को पहुंचना बहुत आसान नहीं था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल भौंरा ओपी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह स्थानीय लोगों के सहयोग से कंकाल को बाहर निकलवाया. कंकाल की फॉरेंसिक जांच करायी जायेगी. बाद में कंकाल की पहचान जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जगरनाथ महतो (45) के रूप में की गयी. ववह जोड़ापोखर नीयर प्रोजेक्ट ऑफिस टोला के पास रहता था. मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कंकाल की पहचान कपड़े से की गयी. परिजनों ने 14 मई को जोड़ापोखर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *