धनबाद. धनबाद एसीबी की टीम ने मंगलवार की सुबह गिरिडीह जिले में एक घूसखाेर अंचल निरीक्षक काे ट्रैप किया. धनवार अंचल का सीआई रामजी प्रसाद गुप्ता जमीन की रिपोर्ट ठीक करने के नाम पर एक महिला से रिश्वत मांग रहा था. उसकी गिरफ्तारी धनवार स्थित उसके आवास से हुई. एसीबी के एसपी ने यहां बताया कि जरमुने पूर्वी पंचायत के बगोदर गांव के सतीश कुमार की पत्नी रेखा देवी ने धनवार में जमीन ली है. उसकी शिकायत है कि इस जमीन को कुछ लोगों ने घेर लिया है. साथ ही, एक व्यक्ति ने वहां मकान खड़ा कर दिया है. उसने अंचलाधिकारी से कार्रवाई का आग्रह किया था. रिपोर्ट लिखने के लिए अंचल निरीक्षक ने रेखा से 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. उसे काफी दिनों से दौड़ाया जा रहा था. रेखा ने शिकायत एसीबी धनबाद से की. मामले की पुष्टि करने के बाद एसीबी ने आज घूसखोर सीआई को 5000 रुपया लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : मुरैना में हथियारों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार