रांची. झारखंड राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और टुंडी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा प्रसाद महतो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. मंगलवार की शाम आयी जांच रिपोर्ट में इन्हें पॉजिटिव पाया गया. वहीं धनबाद में 27 पत्रकारों के संक्रमित होने की खबर आ रही है. ये पत्रकार अलग-अलग मीडिया हाउस से जुड़े बताये जाते हैं. कई पत्रकार वेब जर्नलिज्म और छोटे अखबारों से जुड़े हैं. ताजा आंकड़ों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3056 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 2104 मरीज निगेटिव होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड के धनबाद में दो दर्जन मीडिया कर्मी कोरोना पॉजिटिव
इस बीच मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद नेताओं और अधिकारियों में हड़कंप मच गया. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं को होम कोरेंटिन कर लिया है. सीएम के अलावा उनके प्रधान सचिव, सलाहकार एवं विभागीय अधिकारियों समेत कई अन्य ने भी खुद को होम कोरेंटिन कर लिया है. मुख्यमंत्री आवास में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. बीते दिनों मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ सीएम हेमंत सोरेन के एक कार्यक्रम में शामिल होने के चलते ये एहतियाती कदम उठाये गये हैं.
यह भी पढ़ें : देश में कोरोना संक्रमण के मामले 7.42 लाख के ऊपर
[…] […]