
उज्जैन. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी गैंगेस्टर विकास दुबे के उज्जैन के महाकाल मंदिर में पकड़े जाने की खबर आ रही है. महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विकास को एक सुरक्षाकर्मी ने पहचाना. उसके जानकारी देने पर एमपी पुलिस ने उसे दबोच लिया. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. विकास को स्थानीय कोर्ट में पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाया जायेगा. याद रहे कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे को यूपी की कई पुलिस टीमें ढूंढ़ रही थीं.