पटना. बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र में नाला निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि सोहत गांव में मंगलवार की देर शाम नाला निर्माण को लेकर ललन साव (55) और श्यामल किशोर यादव के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस घटना में ललन साव समेत 13 लोग घायल हो गये.
यह भी पढ़ें : गोपालगंज में बागीचा से युवक का शव बरामद