जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने भाजपा की मंशा पर उठे सवालों को खारिज किया, कहा – राजग को मिलेगा भारी बहुमत
पटना (एजेंसियां):
जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भी उनके पिता ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।
निशांत कुमार (47) राजधानी पटना में अपने एक रिश्तेदार की सगाई समारोह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
‘अमित शाह अंकल ने साफ कहा’
जब पत्रकारों ने उनसे विपक्ष के उस दावे का जिक्र किया कि चुनाव के बाद भाजपा, जदयू प्रमुख को मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है, तो निशांत ने हैरानी जताते हुए कहा:
“राजग की जीत के बाद मेरे पिता ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अमित शाह अंकल ने अपने बिहार दौरे के दौरान यह बात स्पष्ट तौर पर कही थी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी यही बात दोहराई है।”
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे, जहाँ उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया था और बाद में राजग नेताओं की बैठक में भी दोनों साथ दिखे थे।
राजनीति में आने के सवाल पर निशांत का जवाब
निशांत से जब पूछा गया कि क्या वह सक्रिय राजनीति में आने और विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने जनता से राजग को वर्ष 2020 से भी बड़ा जनादेश देने की अपील जरूर की।
वर्ष 2020 में जदयू-भाजपा गठबंधन ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 200 से अधिक सीटें जीती थीं।
तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के उस आरोप पर कि नीतीश कुमार अब शारीरिक और मानसिक रूप से उतने सक्षम नहीं हैं, निशांत ने पलटवार करते हुए कहा:
“मेरे पिता 100 प्रतिशत स्वस्थ हैं और वह अगले पांच साल तक सरकार को पूरी क्षमता के साथ चला सकते हैं।”