रांची. चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र से शनिवार को प्रतिबंधित नक्सनी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) का एरिया कमांडर विनोद गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया थाना क्षेत्र के सलगी चटनियां बाबा इलाके से एरिया कमांडर विनोद गंझू को गिरफ्तार किया गया. नक्सली के पास से .315 बोर का रायफल, कारतूस और मोबाइल फोन मिला है.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/four-naxalites-killed-in-police-encounter-in-west-champaran/
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/area-commander-of-maoist-organization-tspc-arrested-in-chatra/ […]