Photo Credit: Unplash.com
इन दिनों लोग बदलते जा रहे हैं
लोग शोर से भागते हैं
बस खामोशी चाहते हैं
साथ तो चलते हैं
मगर मतलब का साथ निभाते हैं
खो जाते हैं खुद में इतना
कि अपनों से दूर होतेजा रहे हैं
इन दिनों लोग बदलते जा रहे हैं।
लोग सच को तलाशते हैं
पर सिर्फ झूठ को मानते
कहने को भीड़ में चलते हैं
फिर भी किसी की खबर नहीं रखते हैं
रहते तो हैं सब परिवार के साथ
पर वो “साथ” का एहसास कहीं छोड़ते जा रहे हैं
इन दिनों लोग बदलते जा रहे हैं।
ज़िन्दगी में आगे बढ़ते-बढ़ते
सब कुछ पीछे छोड़ते जा रहे हैं
जिनके लिये जान हाज़िर होती थी कभी
उन दोस्तों को भी खोतेजा रहे हैं।
यहाँ तक की दूसरों के साथ-साथ
खुद को भी खोते जा रहे हैं
इन दिनों लोग बदलते जा रहे हैं।