रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात पर सवाल उठाया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने शनिवार को कहा कि कोरोना संकट के बीच जब नेता एक-दूसरे से मिलने से बच रहे हैं, तो श्री मरांडी और श्री शाह के बीच अचानक हुई बैठक बड़े राजनीतिक परिणामों का संकेत देती है. यह कोई साधारण मुलाकात नहीं है, बल्कि इस भेंट में कई राजनीतिक मायने छुपे हुए हैं.