पटना. राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस बार बिहार विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र तीन अगस्त से पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया जायेगा. बताया जाता है कि विधान सभा और विधान परिषद का सत्र ज्ञान भवन में अलग-अलग तलों पर आयोजित किया जायेगा. राज्यपाल फागू चौहान की सहमति मिलने के बाद शनिवार को संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी.