पटना
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मुहर लगा दी है. इसी के साथ पिछले कई दिनों से जारी जांच की चर्चा पर भले ही विराम लग गया हो, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद पक्ष-विपक्ष से जुड़े नेताओं के बयान से बिहार की राजनीति गर्माती दिख रही है. न्यायालय का आदेश आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशांत सिंह के परिजनों, फिल्मी जगत से जुड़े लोगों के अलावा कुछ सामाजिक संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कहां पीछे रहनेवाले थे. जब सीबीआई जांच के आदेश पर समाचार एजेंसी एएनआई ने उनसे सवाल किया तो ऐसा लगा कि डीजीपी भावनाओं में बह गये हैं. उन्होंने रिया चक्रवर्ती को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसकी अपेक्षा वहां मौजूद पत्रकार भी नहीं कर रखे होंगे. अपने कार्य-व्यवहार के लिए जाने जानेवाले श्री पांडेय ने छूटते कहा कि उनकी (रिया) ‘हैसियत’ नहीं कि वो बिहार के सीएम पर टिप्पणी करें. इस ‘हैसियत’ पर सोशल मीडिया में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है.