नयी दिल्ली. भाजपा ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें सिर्फ दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये हैं. पार्टी ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र से परशुराम चतुर्वेदी और अरवल से दीपक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने इन दोनों नामों को अपनी स्वीकृति दी है. बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से अपनी निर्धारित सेवानिवृत्ति से पहले ही हाल ही में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें बक्सर से चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बक्सर पांडेय का पैतृक जिला है. वीआरएस लेने के बाद वह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गये थे. बक्सर विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में भाजपा ने युवा नेता प्रदीप दूबे को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्हें कांग्रेस के मुन्ना तिवारी के हाथों 30 हजार से अधिक मतों से पराजय का सामना करना पड़ा था. हार के बावजूद दूबे क्षेत्र में डटे हुए थे और लगातार जनता के संपर्क में थे.
अरवल विधानसभा सीट पर भी पिछले चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के रवींद्र सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने भाजपा के चित्तरंजन कुमार को 17 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. इससे पहले भाजपा ने मंगलवार को 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस प्रकार भाजपा ने पहले चरण के तहत राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तक कुल 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. याद रहे कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में मंगलवार को सीटों का बंटवारा हुआ था. इसके तहत फैसला हुआ कि भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि जदयू के हिस्से में 122 सीटें आयीं. जदयू ने अपने हिस्से की 122 सीटों में से सात सीटें हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) को दी है, जबकि भाजपा ने अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) को 11 सीटें दी हैं. वीआइपी अब बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा भी बन गयी है. निर्वाचन आयोग ने 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में मतदान कराने और 10 नवंबर को मतगणना कराने की घोषणा की है. पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जबकि तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर होगा. सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान 78 विधानसभा सीटों पर होगा.