पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का
नाम सूची से गायब
पटना. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू ने विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को अपने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोर विरोधी और राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय को परसा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बहरहाल, इस सूची से हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर जदयू में शामिल हुए पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का नाम गायब है. पटना स्थित जदयू के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने राज्यसभा में पार्टी नेता आरसीपी सिंह, लोकसभा में पार्टी के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी की मौजूदगी में 115 उम्मीदवारों की सूची जारी की. लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने राजद छोड़ने के बाद 20 अगस्त को जदयू का दामन थाम लिया था. ऐश्वर्या का अपने पति से तलाक का मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है. पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के पुत्र और 2015 में बिहार विधानसभा में राजद के टिकट पर परसा से विधायक निर्वाचित हुए तथा पूर्व की महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे चंद्रिका राय को अब जदयू ने परसा से अपना उम्मीदवार बनाया है. चंद्रिका राय सारण जिला अंतर्गत आने वाले इस निर्वाचन क्षेत्र का छह बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हाल में बिहार के पुलिस महानिदेशक पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर जदयू में शामिल हुए गुप्तेश्वर पांडेय के उनके गृहनगर बक्सर जिला के शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही थीं, लेकिन पांडेय का नाम पार्टी उम्मीदवारों की सूची से गायब है. अब उनको सात नवंबर को होने वाले वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने या बिहार विधानसभा परिषद का सदस्य बनाये जाने की संभावना जतायी जा रही है.
नीतीश की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे लालू के समधी
जदयू सांसद बैद्यनाथ महतो की मृत्यु के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया है. राजग में सीट बंटवारे के तहत शाहपुर सीट भाजपा के पास चली गयी. जदयू को बक्सर जिले में दो सीटें डुमरांव और राजपुर (सुरक्षित) मिली हैं, जहां से पार्टी ने अंजुम आरा और राज्य मंत्री संतोष कुमार निराला को अपना उम्मीदवार बनाया है. पांडेय के पूर्व पुलिस सहयोगी सुनील कुमार महानिदेशक (होमगार्ड्स) के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद हाल ही में जदयू में शामिल हो गये थे. सुनील कुमार को पार्टी ने गोपालगंज जिले के भोरे (सुरक्षित) सीट से उम्मीदवार बनाया है. जदयू ने अपने अधिकतर मंत्रियों और दल-बदल कर पार्टी में शामिल होने वालों को अपना उम्मीदवार बनाया है. जदयू ने निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को समस्तीपुर जिले की उनकी परंपरागत सीट सरायगंज से उम्मीदवार बनाया है.