- पटना
बिहार के खगड़िया जिले में मानसी थाना के एकनिया के पास उफनती गंडक नदी में नाव पलटने से छह लोगों की मौत हो गयी है. हादसा मंगलवार की देर शाम हुआ. एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटी है. वरीय अधिकारियों की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. मृतकों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है. सूत्रों की मानें तो नाव पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग तैर कर किनारे आ गये. वहीं दर्जन भर लोग उफनती धारा में बह गये. दो मृतकों की पहचान सोसाइटी टोला निवासी कोहल यादव की पत्नी रूपम देवी तथा छोटकी यादव की पत्नी विवेका देवी के रूप में गयी है. लापता लोगों में अधिकतर महिलाएं व पुरुष हैं. ग्रामीणों के अनुसार, रंजीत यादव की पुत्री दीक्षा कुमारी, शिवानी कुमारी, शंभु यादव का पुत्र सुशांत कुमार, रौशन यादव की पत्नी दुलारी देवी आदि लापता हैं. लापता लोगों में मुंगेर जिले के भी तीन लोग शामिल हैं. कहा जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई नाव पर 27 से अधिक लोग सवार थे. अचानक आयी तेज आंधी और बारिश के कारण नाव गंडक नदी में डूब गयी. हादसे की सूचना मिलनेपर खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष और एसपी मीनू कुमारी सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये थे.