भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में इशाकचक थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (नगर) एसके सरोज के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम ने मंगलवार की देर रात पासी टोला इलाका के कारू चौधरी के घर पर धावा बोला. इस दौरान पुलिस ने घर में छुपाकर रखी गयी 1668 बोतल देशी शराब जब्त कर कारू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : तरैया में 141 किलो गांजा के साथ दो धराये