- मथुरा
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुनापार क्षेत्र में बुधवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी यात्रियों से भरी बस में पीछे से टक्कर मार दी. घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये. बस बिहार के कटिहार जिले से दिल्ली जा रही थी. अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि एक निजी बस कटिहार (बिहार) से दिल्ली की ओर जा रही थी. यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 105 के पास बस का डीजल खत्म होने पर चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया था. सुबह करीब सात बजे आगरा की तरफ से आ रहा कैंटर खड़ी बस में घुस गया. इससे बस में सवार तीन और कैंटर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है. हादसे में दस लोग घायल हो गये, जिनमें दो मामूली रूप से घायल हैं. आठ घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. बस में टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. सूचना मिलने पर एक्सप्रेस-वे का दल और पुलिस मौके पर पहुंच गये. बस में सवार घायल लोगों को निकाला गया. घटना में बस में सवार यात्री सिसिया पंचायत थाना बराड़ी कटिहार बिहार निवासी मोहम्मद रमजानी पुत्र अंसारी, गोपाल पुत्र मंगल और मोहम्मद शमशेर पुत्र इदरीश की मौत हो गयी. वहीं कैंटर सवार लालगोपालगंज इलाहाबाद निवासी नरेंद्र मिश्रा पुत्र तारा सिंह की भी मौत हो गयी.