मुंबई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने पहली बार शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया. रिया से डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में एसपी नूपुर प्रसाद की टीम पूछताछ कर रही है.
सुशांत केस की जांच हाथ में लिये सीबीआई को आज 8वां दिन हो चुके हैं. मामले में NCB, ED और सीबीआई तीनों जांंच एजेंसियां अपने स्तर से तहकीकात कर रही हैं. इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से 14 घंटे तक पूछताछ की थी.
कल ही रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने भी पूछताछ की थी. जानकार सूत्र बताते हैं कि सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए अलग-अलग टीमें बनायी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि रिया के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक केशव और नीरज से भी डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में सीबीआई पूछताछ कर रही है.
CBI रिया से लभगभ 40 सवाल पूछ सकती है. इनमें ड्रग्स कनेक्शन, पैसों के लेनदेन, सुशांत को ड्रग्स देने, सुशांत संग रिलेशन, यूरोप टूर, सुशांत की फैमिली संग रिलेशन, सुशांत के डिप्रेशन, 8 जून की मिस्ट्री, सुशांत संग ब्रेकअप, सुशांत संग फिल्म, सुशांत की मौत जैसे कई सवाल शामिल हैं. याद रहे कि सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI की तीन टीमें जांच में जुटी हैं.