
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआइ जांच से साफ इनकार किया है. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मामले में सीबीआइ जांच की जरूरत नहीं है. मुंबई पुलिस जांच करने में सक्षम है. याद रहे कि सुशांत आत्महत्या मामला काफी चर्चा में है. कई राजनीतिक दलों के नेता, अभिनेता और संगठनें मौत की सीबीआइ जांच की मांग कर चुके हैं. पिछले दिनों एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने भी सीबीआइ जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार को मांग पत्र सौंपा था. इस बीच, उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा सीबीआइ जांच से इनकार के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. बिहार कांग्रेस में भी इस कदम को लेकर अलग रुख है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने एकबार फिर अपना रुख दोहराते हुए सीबीआइ जांच पर बल दिया है. पार्टी ने कहा कि उद्धव सरकार आरोपियों को बचाने में जुटी है. कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार सरकार से महाराष्ट्र सरकार से बातचीत करने और दबाव बनाने की मांग जी है. इधर, जदयू ने भी सीबीआइ जांच पर बल दिया है.
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/cbi-probe-in-sushant-singh-rajput-death-case-denied-opposition-united-in-bihar/ […]