मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे अपनी बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ काम करना चाहते हैं. चंकी पांडे को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुए तीन दशक हो गये हैं. चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी है. चंकी ने अभी तक अन्नया के साथ काम नहीं किया है. चंकी पांडे ने अनन्या के साथ काम करने के बारे पूछे जाने पर कहा कि उनका मन जरूर है कि वे अनन्या के साथ काम करें. अनन्या काफी कंपीटेटिव है और मैं भी ऐसा ही हूं. तो मजा काफी आयेगा.
चंकी ने कहा कि यदि उन्होंने अनन्या के साथ काम किया तो घर में एक अलग ही युद्ध शुरू हो जायेगा. यदि हम दोनों साथ में कैमरे के सामने आ गये, तो मैं तो पुराना चावल हूं, मैं तो पूरी लाइमलाइट लेने की कोशिश करता हूं.