रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य एवं देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. श्री सोरेन ने शनिवार को कहा कि विघ्नहर्ता श्री गणेश से प्रार्थना है कि वे कोरोना महामारी के दौर में हमें शक्ति दें. सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे. उल्लेखनीय है कि गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. यह त्योहार दस दिनों तक मनाया जाता है. पूरे दस दिन लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं और फिर उनको धूमधाम से विसर्जित कर दिया जाता है.