• नयी दिल्ली

हृदयगति रुकने से अचानक हुआ देहांत

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का हृदयगति रुकने से बुधवार की शाम देहांत हो गया. वह 50 वर्ष के थे. त्यागी की उनके घर में अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. उन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आखिरी सांस ली. राजीव त्यागी कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ताओं में एक थे. वह प्रमुख टीवी चैनलों पर कांग्रेस की तरफ से डिबेट व अन्य कार्यक्रमों पार्टी का पक्ष मजबूती से रखते थे. राजीव त्यागी प्रियंका गांधी वाड्रा के काफी करीबी माने जाते थे. पिछले साल उन्हें यूपी का मीडिया इंचार्ज नियुक्त किया गया था. राजीव त्यागी के निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है. पार्टी की ओर से एक ट्वीट में उनके निधन की सूचना देते हुए संवेदना प्रकट की गयी है. ट्वीट में लिखा गया है- “हम श्री राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हैं. एक निष्ठावान कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.”

https://twitter.com/INCIndia/status/1293554614789234688?s=20

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर राजीव त्यागी की असामयिक मृत्यु को अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा- ”भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है. हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे. समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना. ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.”

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1293562916503875584?s=20

राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा- ”कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया. राजीव त्यागी के कांग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएं.”

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1293570933521670148?s=20

गाजियाबाद में निधन से दो घंटे पहले ही राजीव त्यागी एक टीवी चैनल के लाइव डिबेट में शामिल हुए थे. राजीव त्यागी ने बुधवार की शाम आखिरी बार ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह शाम 5 बजे टीवी चैनल आज तक पर चर्चा में शामिल होंगे. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा, आज शाम जिनके साथ राजीव त्यागी डिबेट में शामिल हुए थे, ने ट्वीट कर कहा- ”विश्वास नहीं हो रहा है कांग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री @RTforINDIA हमारे साथ नहीं हैं. आज 5 बजे हम दोनों ने साथ में @aajtak पर डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है… अभी भी शब्द नहीं मिल रहे हैं. हे गोविंद, राजीव जी को अपने श्री चरणों में स्थान देना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *