नयी दिल्ली (वार्ता). देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले शनिवार की रात 10.70 लाख के पार पहुंच गये, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63 फीसदी पहुंच गयी है यानी अब तक 6.75 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं. देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 63.10 फीसदी पहुंच गयी, जबकि मृत्यु-दर महज 2.50 फीसदी रही. शुक्रवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.35 फीसदी रही, जबकि मृत्यु-दर महज 2.55 फीसदी रही. मंगलवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.22 फीसदी रही, जबकि मृत्यु-दर महज 2.60 प्रतिशत रही. पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में तीन फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है. देश में तीन मई को कोरोना रिकवरी दर 26.59 प्रतिशत थी, जो 31 मई को बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गयी और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है. ‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1070417 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है, जबकि सुबह यह संख्या 1038716 थी. अब तक कुल 675497 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 26818 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. अन्य 367707 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 3.07 लाख से अधिक हो चुकी है. इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं. समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनके सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही. इस बीच, कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं. देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के रिकॉर्ड 361024 नमूनों की जांच की गयी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 13433742 हो गयी है. देश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या भी बढ़कर 1253 हो गयी है. जांच की गति तेज करने से पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 34884 नये मामले सामने आये हैं.

 

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *