नयी दिल्ली. देश में बुधवार की देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 60 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 44.27 लाख से अधिक हो गया है. हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77 फीसदी से अधिक हो गयी है.
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, 60,169 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,27,605 हो गयी है. इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. देश में 50,303 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 34,46,330 हो गयी है. इसी अवधि में 639 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 74,562 हो गयी है.
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी के संकट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया