नयी दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 62 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 31.50 लाख और सक्रिय मामलों की संख्या सात लाख के पार हो गयी है. राहत की बात यह है कि इस दौरान 49,769 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त हाेने वालों की संख्या भी 23,82,106 लाख पर पहुंच गयी. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहली बार एक दिन में सर्वाधिक 61,538 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 20,27,075 हो गयी तथा 886 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 58,317 पर पहुंच गयी है. मंत्रालय के अनुसार, स्वस्थ होने वालों की दर 75.98 प्रतिशत पर पहुंच गयी है और मृत्युदर 1 .83 प्रतिशत है.
संबंधित खबरें : http://khabar17.com/eight-corona-patients-died-in-gujarat-hospital-fire/