छपरा. छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में डबरा नदी से शनिवार को तीन लोगों के शव बरामद किये गये. यह नदी मढ़ौरा बाजार के निकट से बहती है. मृतकों की पहचान जधौली गांव निवासी 60 वर्षीय रामसागर सिंह, पियरपुरवा गांव निवासी 56 वर्षीय विश्वनाथ महतो तथा 48 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गयी. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.