- मुंबई
मुंबई पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि दिशा सालियान का शव बिना कपड़ों के पाया गया था. पुलिस उपायुक्त (जोन-11) विशाल ठाकुर ने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि दिशा सालियान का शव बिना कपड़ों के पाये जाने संबंधी रिपोर्टं बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दिशा के अभिभावकों की मौजूदगी में शव का पंचानामा भी किया था.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/bjp-leader-narayan-ranes-claim-disha-salian-killed-after-rape/
शिव सेना ने आदित्य ठाकरे को बदनाम करने पर भाजपा पर साधा निशाना
इस बीच शिवसेना ने विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम जोड़कर राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सब भाजपा की साजिश है, जो मीडिया के एक वर्ग की मदद से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार को बदनाम कर रही है.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/cbi-registers-fir-in-actor-sushant-singh-rajput-death-case/