• अयोध्या

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-दुनिया के करोड़ों रामभक्तों के सदियों से खुली आंखों से देखे जा रहे सपने को साकार कर दिया. श्री मोदी ने अपने ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत हनुमानगढ़ी के दर्शन कर की, जिसके बाद उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन किये और आरती उतारी.

संबंधित खबरें : http://khabar17.com/pm-modi-laid-the-foundation-stone-of-ram-temple/

प्रधानमंत्री पीले रंग के कुर्ते, सफेद धोती और भगवा गमझा धारण किये भूमि पूजन के लिए चौकी पर विराजे. काशी के प्रकांड तीन विद्धानों ने भूमि पूजन का अनुष्ठान शुरू किया. श्री मोदी को यजमान के तौर पर संकल्प दिलाया गया और गणेश पूजन के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया.

संबंधित खबरें : http://khabar17.com/shree-ram-temple-bhoomipujan-begins-amid-vedic-chanting/

इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे. पुरोहितों ने प्रधानमंत्री से विधिवत पूजा-अर्चना करायी. इस दौरान चांदी की नौ शिलाओं का पूजन किया गया. करीब 12 बजे शुरू हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम करीब 48 मिनट चला. अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन और शिला पूजन संपन्न होने के बाद श्री मोदी ने साक्षात दंडवत कर देश की तरक्की और कोरोना के नाश का वरदान प्रभु श्रीराम से मांगा.

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *