अयोध्या/एजेंसी
पांच सदियों के लंबे इंतजार के बाद देश-दुनिया के करोड़ों रामभक्तों का अयोध्या मेें भव्य मंदिर निर्माण शुरू होने का सपना बुधवार को पूरा होने वाला है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन करेंगे. श्री मोदी राम की नगरी में खुशगवार मौसम के बीच साढ़े 11 बजे पधारेंगे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के साथ मंदिर की आधारशिला रखेंगे. भक्ति और उल्लास से सराबोर अयोध्या में उत्सव का माहौल है.
शुभ के प्रतीक पीले रंग में रंगी अयोध्या के हर मकान की छत पर भगवा लहरा रहा है. फूलों की भीनी-भीनी खुशबू वातावरण में भक्ति की मिठास घोल रही है. अयोध्या में सुबह तेज बारिश हुई है और सुबह नौ बजे तक आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन इंद्रदेव भगवान राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए खुद को मर्यादा में रखा है, जिसके चलते यहां सूर्यदेव के दर्शन सुलभ हो चुके हैं. नगर में सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम सम्पन्न होने तक बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. नगर के मंदिरों में अखंंड पाठ चल रहा है. हर एक को बस रामलला के भव्य मंदिर के भूमि पूजन का इंतजार है. प्रतिकूल मौसम से पार पाने के लिए जिला प्रशासन ने तमाम इंतजाम किये हैं.
वर्षा से बचने के लिए समूचे कार्यक्रम स्थल को वाटर प्रूफ टेंट से ढका गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की जोरदार तैयारियों के बीच यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के भी उपाय किये गये हैं. श्री मोदी पूर्वाह्न 11:30 बजे अयोध्या के साकेत डिग्री कालेज मैदान पर बने अस्थायी हैलीपैड पर उतरेंगे, जहां से वह सबसे पहले हनुमा गढ़ी जायेंगे. इसी कारण हनुमान गढ़ी मंदिर में सैनिटाइजेशन किया गया है. इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में भूमि व शिला पूजन करने के बाद कर्मा शिला का पूजन करेंगे. श्री मोदी भूमि पूजन करने के बाद करीब एक घंटे तक देश को संबोधित करेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए देश भर के धर्माचार्यों के साथ कर्मकांड विद्वान यहां मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काशी विद्वत परिषद के तीन सदस्य पूजा पर बैठेंगे. 12 बजकर 40 मिनट 08 सेकेंड पर अभिजीत मुहूर्त में मंदिर की आधारशिला रखी जायेगी. पूजन के मंच पर श्री मोदी के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महंत नृत्यगोपालदास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे.
तमाम विचार विमर्शों के बाद ग्रह, नक्षत्रों के हिसाब से भूमि पूजन के लिए समय दिन में 12:44:08 से 12:44:40 बजे के बीच तय किया गया है. यह 32 सेकंड ही महत्वपूर्ण हैं, जब प्रधानमंत्री इस अहम क्षण में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन करेगा.