विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 25 अप्रैल को अगली सुनवाई निर्धारित की, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम भी आरोपी सूची में
नई दिल्ली (एजेंसियां):
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में बड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे सहित अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र (चार्जशीट) दाखिल कर दिया है।
यह आरोप-पत्र 9 अप्रैल 2025 को विशेष अदालत में पेश किया गया। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोप-पत्र की संज्ञान प्रक्रिया शुरू कर दी है और अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की है।
अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई पर ईडी और जांच अधिकारी (IO) के विशेष वकील केस डायरी भी प्रस्तुत करेंगे ताकि अदालत संज्ञान के पहलुओं का अवलोकन कर सके।
ईडी ने यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की है। आरोप है कि नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्ति को Young Indian कंपनी के जरिए अनियमित रूप से हड़पने का प्रयास किया गया था, जिसमें गांधी परिवार और कांग्रेस के करीबी नेताओं की भूमिका सामने आई है।
यह मामला पहले से ही राजनीतिक और कानूनी दोनों ही मोर्चों पर चर्चा में रहा है और अब ईडी के आरोप-पत्र ने इसे और गरमा दिया है।