चतरा. झारखंड में चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इटखोरी बाजार स्थित दीपक मोबाइल दुकान का संचालक बुधवार की रात दुकान बंद करने के बाद अपने घर चला गया था. बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. इस घटना में दुकान के अंदर रिपेयरिंग के लिए रखा ग्राहकों का सैकड़ों मोबाइल फोन समेत लाखों रुपए मूल्य के कल-पुर्जे एवं अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये.