- नयी दिल्ली
बिहार के सुपौल जिले का रहनेवाला था मृतक
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद इलाके के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र में 54 नंबर कट के पास रविवार की सुबह साढ़े चार बजे बिहार से गुजरात जा रही एक डबल डेकर बस में आग लग गयी. हादसे में एक यात्री जिंदा जल गया, जबकि तीन यात्री बुरी तरह झुलस गये. तीनों काे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक विष्णु ऋषिदेव पुत्र काड़ा ऋषिदेव निवासी बिहार के सुपौल जिले पिवहा का रहने वाला था. बस में कुल 72 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद में होने की वजह से डबल डेकर बस डिवाडर से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी. आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. किसी तरह कूद कर कई यात्रियों ने अपनी जान बचायी, लेकिन कुछ बदकिस्मत रहे. विष्णु ऋषिदेव बस में ही फंस गया और जिंदा जल गया. आग से झुलस कर तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. फिरोजाबाद ( ग्रामीण ) के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया, “बस के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गयी. बस में कुल 72 लोग सवार थे. एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बाकी लोग सुरक्षित हैं.”
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उस पर काबू पाया. हादसे में सुरक्षित बचे यात्रियों ने बताया कि बस अचानक डिवाइडर से टकरायी. काफी तेज आवाज हुई. अलस्सुबह होने के चलते सभी यात्री सो रहे थे. वे एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े. कहा जा रहा है कि बस के टकराते ही उसमें आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में जलकर खाक हो गयी.