रांची
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र से सात किलो 500 ग्राम अफीम के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ब्यूरो सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने तुपुदाना के हुलहुंडू इलाके से मंगलवार को संदिग्ध कार से सात किलो 500 ग्राम अफीम बरामद किया. कार से नाबालिग लड़की समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मंगल सिंह मुंडा, अनिल पूर्ति, अरुण दांगी, देवेंद्र राम के रूप में की गयी है, जबकि एक अन्य नाबालिग है.