पटना. पश्चिम चंपारण जिले में लौकरिया थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में शुक्रवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार उग्रवादी ढेर हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में नक्सली छुपे हुए हैं. इसी आधार पर बगहा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) धर्मेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 21वीं बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम तीन दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान नक्सलियों से पुलिस का सामन हो गयया, जिसमें चार नक्सली मारे गये.
यह भी पढ़ें : ओड़िशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, चार माओवादी ढेर
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/four-naxalites-killed-in-police-encounter-in-west-champaran/ […]