अमृतसर
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 416वें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब रोशनी से नहा उठा. इस अवसर पर मुख्य भवन से लेकर दर्शनी ड्योढ़ी तक फूलों से सजावट की गयी. फूलों की झालर के बीच सफेद और भूरे रंगों के फूलों के साथ सिख धर्म के प्रतीक खंडा के निशान बनाये गये हैं. (फोटो साभार : पीटीआई)