- नयी दिल्ली
गूगल ने डूडल जरिये लोगों को कोविड 19 से बचाव के लिए संदेश दिया है. गूगल ने अपने प्रचलित डूडल के जरिये पांच अगस्त को एनिमेटेड होमपेज में पांच अक्षरों को दिखाया है, जिसमें कोविड 19 संक्रमण को रोकने के कुछ सबसे प्रभावी तरीकों का अभ्यास किया गया है. इसमें मास्क पहनना और सुरक्षित शारीरिक दूरी रखना शामिल है. गूगल ने कहा है-“पहनें मास्क, बचाएं जीवन.” गूगल का यह संदेश दुनिया भर में कोविड 19 मामलों के पुनरुत्थान के बीच मास्क पहनने से जीवन को बचाने वाला साबित हो सकता है. यह दूसरों से कम से कम छह फुट की दूरी रखते हुए और बार-बार हाथ धोते हुए मास्क पहनने को प्रोत्साहित करता है.
[…] संबंधित खबरें : http://khabar17.com/google-gave-message-through-dugal-to-escape-from-corona/ […]