गोरखपुर. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपहृत छात्र की हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. श्री योगी ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है. उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाये जाने पर विचार करने और पुलिस की जवाबदेही निर्धारित करने काे कहा है. याद रहे कि गोरखपुर के पिपराइच अंतर्गत जंगल छत्रधारी में पांचवीं के छात्र बलराम का 26 जुलाई की दोपहर अपराधियाें ने अपहरण कर लिया था. उसके पिता की गांव में पान की दुकान है. बलराम के पिता से अपहर्ताओं ने एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी. पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमें सोमवार की शाम से ही बच्चे की तलाश में जुटी थीं. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान पता चला कि बच्चे की हत्या कर शव नाले में फेंक दिय गया है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. मुख्यमंत्री ने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के आदेश दिये हैं.