बारामूला (वार्ता). जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने सोमवार की देर रात सुरक्षाबलों के शिविर पर हथगोला फेंका. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारामूला के डेलिना में सुरक्षा बल के शिविर पर आतंकवादियों ने हथगोला फेंका, जो निशाना चूक गया और शिविर से कुछ दूर फटा. इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विस्फोट की आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी. इसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये.
यह भी पढ़ें : पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड़, तीन सुरक्षाकर्मी घायल
[…] […]