रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) स्थगित करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री श्री निशंक को लिखे पत्र में कहा कि दोनों प्रतियोगी परीक्षाएं किसी भी छात्र के कॅरियर में बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनमें मिली सफलता से उनके भविष्य का फैसला होता है. इस कारण हर परीक्षार्थी इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेगा और इसलिए यह सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है कि वे इन परीक्षाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा और मानसिक शांति के वातावरण में दें.