• नयी दिल्ली

आईसीसी निदेशकों के बोर्ड की बैठक सोमवार को बेनतीजा खत्म हो गयी, जिसमें शशांक मनोहर के बाद अगले चेयरमैन को लेकर सर्वसम्मति नहीं बन सकी. सोमवार की बैठक का एक ही एजेंडा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया को अंतिम रूप देना था, लेकिन सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने को लेकर कोई कामयाबी नहीं मिल सकी. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि कई मसलों पर सहमति नहीं बन सकी. पहले तो इसी पर मतभेद है कि सामान्य बहुमत से या दो तिहाई बहुमत से चुनाव होगा, क्योंकि सदन में 17 सदस्य हैं. इसके अलावा ऐसा उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है, जिसके नाम पर सर्वसम्मति हो. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी दौड़ में हैं या नहीं. आईसीसी के एक पूर्व निदेशक ने बताया कि इंग्लैंड के कोलिन ग्रावेस दमदार उम्मीदवार हैं, लेकिन सभी की रजामंदी उन पर नहीं है. कई देश उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डेव कैमरन भी दौड़ में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनके नाम पर भी सबकी सहमति बनना मुश्किल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *