रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (झारखंड), एएचपीआइ झारखंड एवं झारखंड हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कोविड तथा अन्य मरीजों के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित किये जाने के संबंध में चर्चा की एवं ज्ञापन के माध्यम से कुछ सुझाव भी रखे. प्रतिनिधिमंडल ने अस्पतालों में बेड, संसाधन एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये प्रभावशाली कदम की सराहना की.